बोकारो, मई 15 -- बोकारो प्रतिनिधि। सीबीएसई की ओर से 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस बार भी पूरे जिले के स्कूलों का बेहतर रहा। सीबीएसई 10 वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार लड़कों ने लड़कियों से बाजी मारी। रिजल्ट देखते ही विभिन्न सीबीएसई स्कूल के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। जबकि रिजल्ट को लेकर कहीं खुशी कहीं गम रहा। इसके बाद अपने स्कूल के छात्र-छात्राएं रिजल्ट देखने के बाद एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। स्कूल के प्राचार्य ने अपने स्कूल के टॉपर समेत सफल छात्रों को बधाई भी दी। सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर बोकारो जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीबीएसई के जिला कोर्डिनेटर सूरज शार्मा ने बताया कि 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में इस बार 7 हजार 832 परीक्षर्थी शामिल हु...