चक्रधरपुर, जुलाई 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं मधुसूदन महतो हाई सकूल आसनतलिया चक्रधरपुर में सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों के रविवार को सम्मान में अचीवर्स मीट का आयोजन हुआ। जहां कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अंबुज मुथाल एवं विद्यालय के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक बीके हिंदवार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अंबुज मुथाल ने कहा कि अनुशासित रहकर समय का सदुपयोग योजनावद्ध तरीके से करने पर सफलता ही नहीं, लक्ष्य की भी प्राप्ति होती है। मौके पर एमपीएस के प्राचार्य के...