बेगुसराय, मई 13 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 10वीं व 12वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उत्सवी माहौल रहा। सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही, मोबाइल पर एक दूसरे का रिजल्ट जानने के लिए विद्यार्थी उत्सुक दिखे। इसके बाद एक दूसरे को शुभकामना प्रेषित की। सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल काली नगर बेगूसराय में रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी। विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को मिठाइयां खिलाकर उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि बारहवीं में साइंस में आदित्य राज 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, हर्षित वर्मा 93.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय और सोनम कुमारी 92.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्था...