धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को विज्ञान विषय की परीक्षा दी। परीक्षा देकर परीक्षा हॉल से बाहर निकलने के बाद कई छात्रों ने कहा कि साइंस में फिजिक्स के कई प्रश्नों ने उलझाया। एक-दो सवालों को कठिन बताया। वहीं ओवरऑल पेपर को ठीक कहा। कई परीक्षार्थियों ने कहा कि कई डायग्राम आधारित प्रश्न का उत्तर लिखने में अधिक समय लगा। कई छात्रों को केमिस्ट्री का प्रश्न कठिन लगा। वहीं दूसरी ओर 12वीं बोर्ड के छात्रों ने टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर अप्लीकेशन विषय की परीक्षा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...