गुमला, मई 13 -- गुमला प्रतिनिधि द्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, गुमला के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। कुल 217 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 97.6 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल घोषित हुए। विद्यालय का औसत प्रदर्शन 72.25प्रतिशत रहा। टॉपर सूची में छात्रों का दबदबा इस वर्ष के टॉपर्स की सूची पर नजर डालें तो शीर्ष पांच में चार छात्र शामिल हैं। साकेत कुमार ने 98.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर गुमला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। नील मिश्रा 97.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अक्षय वंश प्रसाद और आयुष राज ने 97प्रतिशत अंक अर्जित किए,जबकि किशन शांडिल्य और नितीश जायसवाल ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्राओं का भी उम्दा प्रदर्शन छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेरिट सू...