प्रयागराज, फरवरी 28 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं के परीक्षार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा शुक्रवार को 10:30 से 1:30 बजे की पाली में कराई गई। जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज के छात्र अंश कुमार ने बताया कि हिंदी का पेपर बहुत आसान था, बहुत अच्छा गया। पाठ्यपुस्तक और यूट्यूब से जो पढ़ा था वही सब आया था। वाईएमसीए के ही पीयूष केसरवानी को भी हिंदी का पेपर काफी आसान लगा। उन्होंने कहा कि पेपर बहुत अच्छा गया, सारे प्रश्न का जवाब दिया। विद्या वाहिनी स्कूल के आद्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि जो पढ़े थे वहीं आया। संपन्न पांडेय के अनुसार पेपर बहुत अच्छा हुआ, पिछले साल के कुछ प्रश्न रिपीट हुए थे। सृजन केसरवानी के अनुसार हिंदी का पेपर बहुत अच्छा किया है 65 से अधिक...