सासाराम, मई 13 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों के चेहरे खिल गए। परिवार में उत्सवी माहौल व्याप्त हो गया। परिजनों के साथ स्कूल प्रबंधन ने भी सफल व टॉपर छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर कर उनके हौसले बुलंद किये। आगे की उड़ान के लिए जोश भरा। बताया कि 10वीं कक्षा में स्निग्धा कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय बल्कि अनुमंडल में टॉप की है। दूसरे स्थान पर डीएवी के छात्र आर्यन कुमार रहे। उन्हें 97 प्रतिशत अंक मिले। डीएवी के ही जस प्रसाद को 96.6 प्रतिशत व शिवानी गुप्ता को 95.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। द डीपीएस के सत्यम गौरव ने 96.6%, प्राची कुमारी ने 96% तथा शिवम कुमार ने 95.8% अंक प्राप्त किये हैं। वहीं द डीपीएस की बेटियों ने भी अच्छे अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ायी है। क्षिप्रा कुमारी ने 9...