पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षा शनिवार को तीन केंद्रों पर शांतिपूर्ण शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई। तीनों केंद्रों पर 2175 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार से 12वीं की परीक्षा प्रारंभ होगी। परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में ली जा रही है। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र पर सीएम एक्सीलेंस (बालक), एलिट पब्लिक स्कूल, रोटरी स्कूल, ब्राइट लैंड और ओरिएंट स्कूल के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र पर शनिवार को 542 परीक्षार्थियों में 532 परीक्षार्थी उपस्थित हुए,जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रोटरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर एमके डीएवी पब्लिक स्कूल चियांकी, संत मरियम स्क...