रामपुर, फरवरी 14 -- रामपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर सिटिंग प्लान समेत दूसरी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहना दिया है। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 3500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी। आज से पांच विषयों की परीक्षाओं के साथ आगाज भी हो जाएगा। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आगाज अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ होगा। वहीं 17 फरवरी को 12वीं परीक्षा की शुरुआत फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा के साथ होगी। हालांकि मुख्य विषयों की परीक्षाएं एक दो दिन बाद शुरू होंगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। परीक्षार्थी ध्यान दें परीक्षार्थी सुबह 9 बजे से सेंटर पहुँच सकते हैं ...