नई दिल्ली, मई 28 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं में कंपार्टमेंटपरीक्षा फार्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें 30 मई से 17 जून तक ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा। लेट फीस के साथ 18 जून से 19 जून तक की तिथि निर्धारित है। इसके अलावा भारत में प्रत्येक विषय 300 और लेट फीस दो हजार है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर फॉर्म 30 मई से भर सकते हैं, जबकि नियमित छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से आवेदन करना होगा। बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून है। 18 से 19 जून के बीच भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ आपको लेट फीस देनी होगी 2000 रुपये की लेट फीस के साथ जमा कर सकते हैं। सीबीएसई ने आगे कहा है कि वह निर्धारित समय सीमा के बाद स्कूलों द्वारा आवेदन या उम्मीदवारों की सूची जमा करने के लिए डेट आ...