हापुड़, अगस्त 13 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन फर्स्ट हैंडबॉल चैंपियनशिप बालिका वर्ग के दूसरे दिन शानदार मुकाबले खेले गए। जिसमें सर्वप्रथम अंडर 14 कैटेगरी के मुकाबले हुए। सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल साहिबाबाद का मुकाबला डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल मोदीनगर से हुआ। इस मुकाबले में केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की खिलाड़ी शिवांगी ने 3 गोल कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्राप्त किया। केएन मोदी की टीम ने 4-0 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम एवं सेंट फ्रांसिस स्कूल इंदिरापुरम के बीच हुआ। जिसमें देहरादून पब्लिक स्कूल ने 2-0 से विजय प्राप्त की। जिसमें ऋषिका यादव ने 2 गोल कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्राप्त किया। इसके बाद मेजबान स्कूल डी एम पब्लिक स्कूल बनाम देहरादून पब्लिक स्कूल संजय नगर गाजियाबाद...