बुलंदशहर, मई 13 -- सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) ने मंगलवार को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। दोनों कक्षाओं में लगभग सभी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद मेधावियों ने स्कूलों में जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जिले में इस बार हाईस्कूल का परिणाम 97.5 व इंटर का परिणाम 96.2 प्रतिशत रहा है। परिणाम में बेटियों ने अपने झंडे गाड़े हैं तो बेटों ने भी अपना दमखम दिखाया है। सीबीएसई ने मंगलवार दोपहर इंटर का परीक्षा परिणाम जारी किया। रैनेसा स्कूल के छात्र देव अग्रवाल ने इंटर में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान व रैनेसा स्कूल की छात्रा प्रियांशी चौधरी एवं डीपीएस की रिद्धिमा सिंह ने 99 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा डीपीएस की छात्रा नव्या चौधरी ने 98.8 प्रति...