सोनभद्र, मई 14 -- अनपरा, संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षाओं के परिणामों में सोनभद्र ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। परीक्षा परिणामों में सोनभद्र पूर्वांचल में अव्वल रहा। सोनभद्र के कुल स्कूलों का औसत परीक्षा परिणाम 91.74 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई हाईस्कल में सोनभद्र का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा। सोनभद्र में 91.74 प्रतिशत के साथ पूर्वांचल में अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर रहे आजमगढ़ के 90.64 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। वहीं तीसरे पर वाराणसी 90.35, चौथे स्थान पर भदोही के 89.48 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। इसके अलावा मऊ 89.28, जौनपुर 87.61, चंदौली 86.91, गाजीपुर 86.74, मिर्जापुर 86.22 तथा बलिया में 85.84 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। सोनभद्र में इसके अतिरिक्त एक और सफलता परीक्षार्थियों ने हासिल की ह...