धनबाद, मार्च 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स धनबाद चैप्टर की ओर से क्रिकेट मैच (ऊर्जा कप) का आयोजन सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, नावाडीह में किया गया। टूर्नामेंट में दो टीम सहोदया स्टोरमर्स और सहोदया फाल्कनस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें फॉल्कन्स ने 27 रन से मैच जीत लिया। स्टोरमर्स के कप्तान डीएवी स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव एवं उप कप्तान बर्ड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया थे, जबकि फॉल्कन्स के कप्तान द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी के प्राचार्य मदन कुमार सिंह एवं उप कप्तान स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा के प्राचार्य संजीव कुमार साव थे। टॉस जीत कर प्रमोद चौरसिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉल्कन्स ने 178 रन बनाए। जवाब में स्टोरमर्स ने 151 रन ही बना पाई। फाल्कन्...