भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता स्कूली बच्चों के चहुंमुखी विकास को लेकर सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी पैरेंटिंग कैलेंडर की जानकारी शिक्षकों को देने को लेकर ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा। इसके तहत 27 मई की सुबह 11.30 से लेकर दिन के 12.30 बजे तक एक घंटे का अभिभावक और स्कूल संबंधों को मजबूती को लेकर वेबिनार का आयोजन होगा। वहीं तीन जून को भी एक घंटे का इंटीग्रेटेड क्लासरूम रणनीति पर वेबिनार होगा। चार जून को अभिभावकों के सहयोग को बढ़ाने और पांच जून को संबंधों की मजबूती को लेकर वेबिनार का आयोजन होगा। इसमें सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक शामिल होंगे। इसको लेकर बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता ने निर्देश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...