सासाराम, जून 7 -- सासाराम, नगर संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षाओं और कॉरियर को लेकर सीबीएसई के द्वारा नई पहल की गई है। सीबीएसई ने स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षा, उच्च शिक्षा छात्रवृत्तियों को लेकर विशेष कक्षाएं शुरू करने का निर्देश स्कूलों को दिया है। जून 2025 से ही इस पर अमल शुरू कर देना है। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि बच्चों की रूचि और उनकी क्षमता को देखते हुए स्कूल उनके कॉरियर विकल्प खोजने में मदद करेंगे। इसके लिए विशेष कक्षाएं चलेंगी। जिसमें अलग-अलग प्रकृति के प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी बच्चों को दी जाएगी। इस संबंध में सीबीएसई द्वारा सभी स्कूलों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा योजना के तहत स्कूलों में बच्चों के काउंसलिंग पर विशेष जोर देना है। इसी के तहत उनके कॉरियर को लेकर भी काउंसलिंग स्कूल स्तर पर ...