पलामू, फरवरी 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा पलामू के सीबीएसई स्कूलों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं ने देखा और सुना। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी) के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने कहा कि छात्राओं ने पूरे ध्यान पूर्वक देश के प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा और सुना। प्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने परीक्षा को लेकर छात्राओं को मोटिवेट किया। छात्रों के अंदर आत्म विश्वास भरा। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी चीज को लेकर अपने अंदर भय नहीं आने दें। बल्कि उसे चुनौति के रूप में स्वीकार करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार कक्षा छठीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में ...