कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- कुशीनगर, हिटी। कप्तानगंज से सटे पटखौली में संचालित स्पैरो वर्ल्ड स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा सीनियर सेकेंड्री की मान्यता प्रदान मिलने से जिम्मेदारों में हर्ष व्याप्त है। स्कूल परिसर में एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई गई। स्पैरो वर्ल्ड स्कूल के प्रबन्धक कर्मजीत सिंह ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लैब की व्यवस्था किया गया है। इंटरमीडिएट कक्षाओं में विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग व कला वर्ग के लिए प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ सुसज्जित भवन व आवागमन के लिए स्कूल वाहन की सुविधा है। सीबीएसई बोर्ड से इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने पर अभिषेक, सोनू खेतान, आनंद मिश्रा, राधेश्याम पासवान, मोहम्मद हसीब, प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा सिंह, उपप्राचार्य कृष्णमुरारी मिश्रा, सोनम सिं...