गढ़वा, नवम्बर 4 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिक्षा जगत के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण रहा कि आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की संबद्धता प्राप्त हुई है। यह संबद्धता शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रभावी होगी। उसके तहत विद्यालय में विज्ञान कला और वाणिज्य तीनों संकायों की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। यह जानकारी स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने दी। संबद्धता मिलने पर विद्यालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। उसमें छात्रों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक व शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय और संचालन प्रधानाचार्य केआर झा ने किया। मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यालय परिवार की वर्षों की मेहनत, समर्पण और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता ...