लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ सीबीएसई सहोदया ने शनिवार को विभिन्न स्कूलों के 10 वीं और 12 वीं के मेधावियों को सम्मानित किया। आशियाना के रुचिखण्ड स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में आयोजित समारोह में डीआईओएस राकेश कुमार, लखनऊ सहोदया के अध्यक्ष डॉ. जावेद आलम खान व पायनियर माण्टेसरी स्कूल समूह के प्रबंधक डॉ. ब्रिजेन्द्र सिंह ने मेधावियों को पुरस्कृत किया। इन विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों को सम्मानित होता देख अभिभावक गदगद हुए। सचिव बी सिंह तथा कोर समिति के सदस्य डॉ. प्रेरणा मित्रा, ऋचा खन्ना, हेमा कलकोटी, डॉ. रुपाली पटेल, डॉ. रीना पाठक, पूनम गौतम, शिफालिका मिश्रा, शर्मिला सिंह और अवनि कमल के अलावा प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावकों समेत 200 विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...