छपरा, अगस्त 25 -- ओवरऑल टूर्नामेंट में बिहार स्तर पर हेजलवुड प्रथम, शतरंज में तीसरा स्थान छपरा। सीबीएसई द्वारा आयोजित अंडर-14 पूर्वी जोन शतरंज प्रतियोगिता में हेजलवुड स्कूल, छपरा के विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक - 21 अगस्त से 24 अगस्त तक माउंट लिट्रा जी स्कूल बिहटा, पटना में किया गया, जिसमें कुल 53 स्कूलों ने भाग लिया। हेजलवुड स्कूल से कुल चार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें कक्षा 4 के मानस ने बोर्ड-1 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। बोर्ड-2 पर कक्षा 7 के पार्थ ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए छठा स्थान प्राप्त किया। बोर्ड-3 पर कक्षा 7 के मनाविक त्रिपाठी ने कठिन मुकाबलों के बीच आठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, बोर्ड-4 पर कक्षा 6 के देवांग बजाज ने ...