सुपौल, जुलाई 21 -- वीरपुर, एक संवाददाता। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से मान्यता प्राप्त वीरपुर के सावत्रिी प्रभा पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त वद्यिालयों के शक्षिकों का एक दिवसीय प्रशक्षिण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशक्षिण-सत्र में पटना समेत मधेपुरा और सुपौल जिले के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त वद्यिालयों के शक्षिकों को प्रशक्षिण दिया गया। प्रशक्षिण सत्र का उद्घाटन वद्यिालय के निदेशक एवं केएस इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अभय कुमार सिंह मुन्ना ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर केएस इंटर कॉलेज की पूर्व प्राचार्य मधु सिंह, सावत्रिी प्रभा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल राज चीफ ट्रेनर वंशी झा, ट्रेनर प्रत्यूष नंदन एवं प्रशक्षिणार्थी उपस्थित थे। यह पहला मौका था जब सीबीएसई से मान्यता प्राप्त वद्यिालयों के शक्षिकों...