बोकारो, सितम्बर 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से बुधवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में नौवां गुरु वशिष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें बोकारो जिले के 25 आदर्ष शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के पूर्व उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती को संगठन में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी आईएसएम धनबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागध्यक्ष प्रोफेसर सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने कहा हमे उन शिक्षकों का सम्मान करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं जिन्होंने इस शहर को शिक्षा का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समेत अध्यक्ष डीपीएस प्र...