सहारनपुर, मई 30 -- देवबंद सीबीएसई बोर्ड के तत्वावधान में दून वैली स्कूल में आयोजित दो दिवसीय शिक्षा वर्कशॉप गुरुवार को संपन्न हुई। दूसरें दिन किशोर शिक्षा पर जोर देते हुए किशोरावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न मानसिक बदलाव की जानकारी दी गई। गुरुवार को आयोजित हुई कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन डा. रमनीत स्वरूप ने कहा कि शिक्षकों द्वारा छात्रों के प्रति व्यवहार उनके व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने शिक्षकों को समूह चर्चा, गतिविधि आधारित केस स्टडी, रोल प्ले एवं संवाद मूलक सत्रों के माध्यम से जानकारी दी। इस दौरान डा. दीपक धीमान ने शिक्षकों को उनकी भूमिका की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ संवेदनशीलता, धैर्य और सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि ऐसे क...