बरेली, मई 14 -- सीबीएसई के परीक्षाफल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में केंद्रीय विद्यालय इफको के छात्र-छात्राएं अग्रणी रहे। केवी प्राचार्या अमिता सिंह ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा-12 के विज्ञान वर्ग में श्रेया त्रिपाठी ने 95.4% अंक के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी में उन्हें 100 में से 100 अंक मिले। कॉलेज में शेषांक चौधरी, सौम्य कुमार, मानविकी वर्ग में रौनक अली तथा कक्षा-10 में अक्षिता, आरव अग्रवाल, जीवल गुप्ता, आराध्या गुप्ता, अथक मौर्य, रितिका कश्यप, अंकिशा जौहरी, अभिनव गाइड, तनिशा अग्रवाल मेधावी रहे। नगर के बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में हाईस्कूल का परीक्षाफल 95% तथा इंटरमीडिएट का 93% रहा। हाईस्कूल में खुशी यादव, मोहम्मद हसन, सार्थक यादव, इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में तेजिक...