बुलंदशहर, मई 3 -- सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आने को लेकर शुक्रवार को वेबसाइट पर अनाउंसमेंट होने के बाद परीक्षार्थियों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई। हालांकि बाद में पता चला कि यह सूचना गलत थी और फर्जी तरीके से इसे अपलोड किया गया है। रिजल्ट आने की सूचना पर परीक्षार्थी भी अपने स्कूलों की तरफ रूख करने लगे। सीबीएसई ने बाद में बताया गया कि दो मई को परिणाम नहीं आएगा दस मई का दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी होने की संभावना है। यूपी बोर्ड और सीआईसीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। सीबीएसई का परिणाम अभी तक नहीं आया है और छात्रों को इसका बेसब्री से इंतजार है। एक मई को किसी सोशल साइट्स पर अपडेट डाली गई कि सीबीएसई द्वारा दो मई शुक्रवार को सुबह दस बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जा...