बिहारशरीफ, मई 14 -- सीबीएसई रिजल्ट : बेहतर अंक आने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले फोटो : सीबीएसई 01 : सुमित कुमार 93.2% सीबीएसई 02 : आर्यन राज 92.8% सीबीएसई 03 : रिया कुमारी 93.6% सीबीएसई 04 : पीयूष कुमार 92.2% सीबीएसई 05 : अंजलि कुमारी 91% सीबीएसई 06 : स्मृति कुमारी 92% सीबीएसई 07 : अजीत कुमार 91% सीबीएसई 08 : समृद्ध कौशल 97% सीबीएसई 09 : अंजलि वर्मा सीबीएसई 10 : शुभम सीबीएसई 11 : जोरस्वी राय। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के सीबीएसई दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के रिजल्ट आने से मान्यता प्राप्त अधिकतर स्कूलों में दूसरे दिन बुधवार को भी खुशी का माहौल रहा। बच्चों के चेहरे खिले रहे। वहीं शिक्षक भी अपनी मेहनत का बेहतर परिणाम मिलने से गदगद नजर आये। सभी स्कूल कैम्पसों में दिनभर चहल-पहल रही। छात्र-छात्राएं ही नहीं, अभिभावक व शिक्षक भी एक-दूसरे को ...