खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सीबीएसई की बारहवीं व दसवीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। जारी रिजल्ट पर गौर करें तो 12वीं में जिला टॉपर पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल मनीष कुमार 96 प्रतिशत अंक लाकर बने। जिला के दूसरे टॉपर न्यू होली गैंगेज स्कूल के प्रत्युश झा रहे। जिसको 95.8 प्रतिशत अंक मिला। वही पीएल शिक्षा निकेतन के छात्र मो. मिराज तीसरे स्थान पर रहे। जिसे परीक्षा में सर्वाधिक 80.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ। वहीं जिले के सेकेंड टॉपर इधर बारहवीं कॉमर्स में जिला टॉपर पीएल शिक्षा निकेतन की ही छात्रा खुशी कुमारी खेमका 77 प्रतिशत अंक लाकर बनी। वहीं सेकेंड टॉपर एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया के केशव कुमार 95.2 प्रतिशत अंक लाकर बताए जाते हैं। दूसरी ओर दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में जिला टॉपर पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल की छात्रा सोना कुमा...