कुशीनगर, मई 14 -- कुशीनगर। महानगरों की तरह कुशीनगर के होनहार कड़ी मेहनत कर सीबीएसई बोर्ड के इंटर व हाईस्कूल के रिजल्ट में खूब अंक बटोर रहे हैं। वहीं लाख प्रयास के बावजूद इंटर में पिछले साल पडरौना के चिकित्सक के मेधावी बेटे का तथा हाईस्कूल के रिजल्ट में वर्ष 2021 के रिकार्ड को मेधावी नहीं तोड़ सके हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ टॉपर बनकर स्कूल का नाम रोशन किया है। होनहारों की सफलता से स्कूल संचालकों के साथ अभिभावक भी गदगद है। उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर नारायणी नदी के किनारे बसे कुशीनगर के होनहार अपनी प्रतिभा का लोहा प्रत्येक क्षेत्र में मनवा रहे हैं। लखनऊ, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, दिल्ली व प्रयागराज आदि महानगरों की तरह जिले के होनहार कड़ी मेहनत कर परीक्षाओं में बेहतर अंक बटोर रहे हैं। जिले में सीबीएसई से संच...