बोकारो, जुलाई 16 -- श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो छात्राओं ने सीबीएसई क्लस्टर तीन अंडर-19 गर्ल्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान फिनाले में एसएपीएस का मुकाबला होली क्रॉस हजारीबाग से हुआ। जहां होली क्रॉस को मात देकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। टीम में शामिल कक्षा 11 की लक्ष्मी सिंह को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए वुमन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। टीम की सफलता में राजीव रंजन के साथ प्रियंका कुमारी, नमो, रमेश बाबू व संदीप भोला का अहम योगदान रहा। अध्यक्ष पी राजगोपाल ने इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि छात्राओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और टीम भावना ही महान उपलब्धियों की ओर ले जाती है। यह जीत न केवल एसएपीएस के लिए सम्मान की बात है, बल्कि हम...