कोडरमा, अक्टूबर 30 -- चंदवारा,निज प्रतिनिधि। राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित श्रीमान सिंह महाराज अकादमी में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में देशभर के चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम की कक्षा 5 की छात्रा सोनम पांडे ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर कांस्य पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। स्कूल के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने सोनम की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सोनम की यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात है। उसकी मेहनत और समर्पण ने यह सिद्ध किया है कि लगन और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल की प्राचार्या अंजना कुमारी ने सोनम और उसकी कोच तरन्नुम खान को बधाई देते हुए कहा कि सोनम की लगन औ...