हल्द्वानी, मार्च 6 -- प्रमोद डालाकोटी हल्द्वानी। स्कूलों में शिक्षकों की कमी, कभी खराब मौसम की वजह से छुट्टी, कई जगहों पर लंबी दूरी तय कर स्कूल पहुंचने वाले उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में तैयारी के लिए अबकी बार भी कम समय दिया गया है। इस बार जहां सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए 48 दिन, आईसीएसई ने 37 दिन का शेड्यूल जारी किया है, वहीं उत्तराखंड बोर्ड 18 दिन में ही परीक्षाएं निपटा रहा है। इसमें चार दिन अवकाश के हटा दिए जाए तो 14 दिन में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि बीते तीन सालों से 18 से 22 दिनों में ही परीक्षाएं कराई जा रही हैं। उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों को परीक्षा के लिए सबसे कम समय मिला है क्योंकि परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हो रही हैं। वहीं सीबीएसई ब...