बक्सर, मई 13 -- 10वीं में इफरा सुहैल 94.4प्रतिशत अंक लाकर बने टॉपर 12वीं में अविनाश कुमार 92.6 व कविता को 91 फीसद अंक बक्सर, निज संवाददाता। 10वी और 12वीं के सीबीएसई रिजल्ट में करीब आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। बच्चों की सफलता से विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं के परिजनों में खुशी व्याप्त है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि वर्ग 10 के कुल 58 विद्यार्थियों में से 5 बच्चों ने 90 प्रतिशत एवं 27 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। जबकि, 12वी के कुल 25 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थीयों ने 90 प्रतिशत और 11 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है। निदेशक ने कहा कि बच्चों के परिश्रम और लगन से विद्यालय और माता-पिता का नाम ऊंचा हुआ है। उन्होंने शिक्षकों ...