अमरोहा, मई 14 -- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नागपाल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्रा भी चमके। हाईस्कूल में स्कूल की छात्रा आरना त्रिपाठी ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया वहीं धनंजय पांडे ने इंटरमीडिएट में जिले की टापर्स लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन अंशु नागपाल ने मेधावियों को बधाई दी। संबंधित स्कूल प्रबंधनों के मुताबिक इंटरमीडिएट में धनंजय पांडे ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टापर्स लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल के छात्र मोहम्मद रुशैद व आकृति ने 96.8 प्रतिशंत अंक प्राप्त कर आठवां, आकांक्षा पांडे ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल में नागपाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरना त्रिपाठी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप...