मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी आगरा नामक संस्था का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। बिना बोर्ड की सहमति के सीबीएसई के नाम का यह अनधिकृत और भ्रामक प्रयोग कर रही थी। सीबीएसई ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस संस्था के किसी भी खेल या आयोजन में शामिल नहीं होंगे। फर्म, सोसाइटी एवं चिट्स रजिस्ट्रार, आगरा ने सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ), आगरा नामक संस्था का पंजीकरण रद्द किया है। सीबीएसई ने कहा है कि इस संस्था से कोई संबंध, संबद्धता या समर्थन नहीं है। इस संस्था द्वारा किए गए किसी भी संचार, गतिविधि या दावे को अनधिकृत और अमान्य माना जाएगा। सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने स्कूलों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वे इस संस्था द्व...