अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूल के बच्चे समृद्धि का मंत्र आत्मनिर्भर भारत और स्वतंत्रता का मंत्र वंदेमातरम के बारे में जानेंगे। दरअसल 2026 के गणतंत्र दिवस को और अधिक भव्य बनाने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने देशभर के सभी स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है। जिसके तहत स्कूलों में 31 दिसंबर तक कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। यह सभी ऑनलाइन होंगी। विजेता बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होगा। इनमें से कुछ बच्चे 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड का भी हिस्सा बनेंगे। सीबीएसई के निदेशक प्रशासनिक डॉ. प्रग्ग्या एम. सिंह की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है। बच्चों में राष्ट्रीय प्रेम को जागृत करने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस 2026 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं कराने की तैयारी...