मुजफ्फर नगर, मई 21 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए पुनर्मूल्यांकन का कार्यक्रम घोषित किया है। छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए बोर्ड के नियमों का पालन करेंगे। इसके लिए निर्धारित प्रति विषय मूल्य व समय का निर्धारण किया जाएगा। शहर के एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य भारती तिवारी ने बताया कि सीबीएसई से नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें अवगत कराया है कि बोर्ड की कापी जांच में यदि किसी छात्र-छात्राओं को कोई संशय हो तो वह कापियों का दोबारा से मूल्याकंन करा सकते है। पुनर्मूल्याकन के लिए बोर्ड की कापी स्कैन की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 21 से 27 मई तक आवेदन का अवसर दिया गया है, जिसके लिए 700 रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा। वहीं 10वीं कक्षा के लिए 27 मई ...