नई दिल्ली, मई 13 -- इस साल 10वीं का पास फीसद .06 फीसद बढ़ा जबकि 12वीं का पास फीसद .41 फीसद बढ़ा है नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लेकिन एक तरफ जहां 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का पास फीसद बढ़ा है वहीं 90 फीसद अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में कमी दर्ज की गई है। 95 फीसद अंक पाने वाले छात्रों की भी 10वीं में संख्या घटी है हालांकि 12वीं में इसमें मामूली बढोतरी हुई है। 10वीं का पास फीसद पिछले साल की तुलना में .06 फीसद बढ़ा है तो 12वीं के पास फीसद में 0.41 की बढोतरी हुई है। 12वीं में इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल क...