मुंगेर, मई 25 -- तारापुर। निज संवाददाता। तारापुर स्थित पारामाउंट एकेडमी में प्राइड ऑफ पारामाउंट समारोह का भव्य आयोजन शनिवार को विद्यालय परिसर में किया गया। समारोह में 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। एकेडमी के प्रधानाचार्य उमेश पाठक ने बताया कि इस बार सीबीएसई के द्वारा जारी 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में पारामाउण्ट एकेडमी का छात्र प्रिंस कुमार 97.4 ℅ अंक लाकर जिला में पहले स्थान पर रहा,जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। वहीं पल्लवी सिंह 95.2, सक्षम कुमार 94.8, यश सिन्हा 94.7, प्रज्ञा प्रेयसी 93.8 एवं प्रतिक्षा सिन्हा ने 91.2 फीसदी अंक लाकर विद्यालय स्तर पर अपनी मेधा का लोहा मनवाया। कक्षा 12वीं में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्टता की नई मिसाल पेश की। खुशी कुमारी ने 90...