बिजनौर, मई 21 -- स्योहारा। पार्कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुढ़नपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में सोमवार को प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक उमेश राणा,अध्यक्ष हुकम सिंह,डायरेक्टर प्रमोद त्यागी और प्रधानाचार्य मोहम्मद तारिक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन होता है और उन्हें और अधिक आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। इस क्रम में सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली छात्र हेमंत सिसोदिया 96.6%, रितिक चौहान 95.6 %,अभिजीत राणा 93.2 %,लक्ष्य कुमार 91.1 %और वंशिका चौहान 90.2% को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 12वीं में अंश राजपूत कॉमर्स 95.8%, कीर्ति चौहान 90. 2% खुशी चौहान 85%, खुशी रानी 93.2%, विज्ञान वर्ग...