बागपत, फरवरी 15 -- सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शनिवार से आरंभ हो गई। पहले दिन हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। जिसमें परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 14 केंद्रों पर हुई परीक्षा में पहले दिन 5507 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 67 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए जिलेभर में 14 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक सात परीक्षा केंद्र बड़ौत में बनाए गए है, जबकि बागपत में तीन ओर खेकड़ा में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है। शनिवार को इन सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। सिटी कॉर्डिनेटर अर्चना जोहर ने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए सभी 14 केंद्रों र 5574 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 5507 परीक्षा...