बागपत, फरवरी 14 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं गुरुवार यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए स्कूलों/परीक्षा केंद्रों ने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी। बुधवार को सिटिंग प्लानिंग समेत दूसरी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। दरअसल, जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार हाई स्कूल में 5000 से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत है जबकि इंटरमीडिएट में 400 से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत है यानी इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 9000 से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सुबह 10:30 बजे से परीक्षा शुरू होंगी। 15 फरवरी से कला समेत 5 विषयों की परीक्षाओं के साथ आगाज भी हो जाएगा। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आगाज 15 फरवरी को अ...