लखीसराय, मई 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। जिसमें जिला के अधिकांश स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। बालिका विद्यापीठ के 12वीं साइंस में परिधि कुमारी ने 95 प्रतिशत, आर्ट में अलीशा शेखर 96 प्रतिशत, कॉमर्स में अलका शर्मा 91 प्रतिशत के साथ सफल रही। गोविंद भविष्य भारती की 12वीं में साइंस से 94.4 प्रतिशत के साथ सुप्रिया कुमारी सफल रही। स्काई विजन के 10 वीं में श्याम कुमार सत्यम एवं जय श्री 96 प्रतिशत के साथ अव्वल रही। जबकि अर्पित बंका 93, ललितेश कुमार 93, स्वाति कुमारी 93, दिव्यांशु गुप्ता 91, स्वाति गुप्ता 90. 4, वेदिका शर्मा 91 एवं हर्ष राज्य 91 प्रतिशत के साथ सफल रहे। स्कूल निदेशक बबलू शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के कुल 115 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए सभी सफल रहे। ग...