गिरडीह, मई 29 -- गिरिडीह। सीबीएसई 12वीं के स्टेट टॉपरों को डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को पुरस्कृत किया। इसे लेकर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम कर सर जेसी बोस सीएम ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स की टॉपरों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। डीसी ने कहा कि इन होनहार छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया है। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धि पर उन्होंने बधाई दी है। कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और सरजेसी बोस सीएम ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा को भी सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। पुरस्कृत होनेवाली छात्राओं में श्रेया पाण्डेय (आर्ट्स...