देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के परीक्षार्थियों को दसवीं और बारहवीं कक्षा में फेल होने पर दोबारा मौका दिया जाएगा। यह व्यवस्था इसी शैक्षणिक सत्र से पहली बार लागू हो रही है। इससे छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन पर परीक्षा का दबाव भी कम होगा। जिले में सीबीएसई के तहत कुल 58 विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई होती है। दसवीं कक्षा में 8 हजार 8 सौ 56 और कक्षा 12 में 5 हजार 5 सौ 65 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए पूरे जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार से परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। पहले चरण की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी। इसमें असफल होने वाले छात्रों को दोबारा मौका दिया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा मई माह में आयोजित ...