हापुड़, मई 15 -- हापुड़। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स के घर रिजल्ट से अगले दिन बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। दिनभर परिचित घर पहुंचे और उन्होंने मिठाई खिलाकर खुशी को जाहिर किया। हाईस्कूल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र देवांश बंसल ने जिला टॉप किया है। देवांश बंसल के घर बुधवार को अनेक परिचित बधाई देने के लिए पहुंचे। देवांश को जिला टॉप करने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। देवांश ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। आगे भी वह मेहनत जारी रखेंगे। प्रधानाचार्या मीना आनंद ने छात्र को बधाई दी। इंटरमीडिएट में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र अक्षित त्यागी के पिता किसान हैं। गांव सूदना निवासी किसान सहदेव त्यागी के बेटे को बधाई देने के लिए अनेक ...