कोडरमा, मई 7 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने छात्रो और अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के बाद अभिभावकों,उनके बच्चों में अपने विषय और करियर को लेकर तरह-तरह की दुविधाएं पैदा होती हैं। वे सही विषय का चुनाव करने में अपने आप को असमर्थ पाते हैं। उन्होंने अभिभावकों और उनके बच्चों को उनके भविष्य को लेकर दिशा- निर्देशित किया । प्राचार्य ने ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत अभिभावकों से कहा कि आज के बच्चों में अपनी पढ़ाई और भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। कुछ बच्चे अपने अभिभावकों,दोस्तों के दबाव में आकर दिग्भ्रमित होकर गलत फैसला ले लेते हैं । बाद में उनके पास पश्चाताप के सिवाय कुछ भी नहीं रहता है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हे...