दुमका, जुलाई 15 -- दुमका। सिदोकान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने सीबीएसई बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने यूजी स्नातक नामांकन प्रक्रिया के दौरान ओर्गिनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने की अनिवार्यता में छूट प्रदान की है। अब सीबीएसई बोर्ड के छात्र अपने डीजी लॉकर में उपलब्ध माइग्रेशन सर्टिफिकेट की ई-कॉपी का प्रिंटआउट जमा कर नामांकन ले सकेंगे, बशर्ते उस पर संबंधित स्कूल या कॉलेज के प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं मुहर हों। ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड ने सितंबर 2024 में एक अधिसूचना जारी कर यह स्पष्ट किया था कि 2025 से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए वह ओर्जिनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...