एटा, मई 13 -- सोमवार दोपहर में सीबीएसई की 12वीं, 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। परीक्षा में जनपद के अधिकांश स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। उसके स्कूल, परिवार में खुशी का माहौल देखा गया। स्कूल प्रबंधन से छात्र-छात्राओं परीक्षाफल दिखाने की व्यवस्था की। इसके बाद बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में आगरा रोड स्थित असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैना जैन ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जीटी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दिव्यांजलि राज और देहली पब्लिक स्कूल की मिष्ठी पुंढीर ने 97.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थ...