हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शुरू हो गई। इस बार 10वीं की परीक्षा में लगभग 5400 और 12वीं की परीक्षा में 2,313 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जिसमें प्रथम दिन 150 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा एक पाली 10:30 से 1:30 बजे तक संचालित की गई। प्रथम दिन 10वीं के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज एंड लिटरेचर और 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा के जिला समन्वयक बीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक अजिताभ कुमार ने बताया कि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक और 10वीं की 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुसार सभ...